Ads (728x90)


राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता चेंबूर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षिका  शालिनी शर्मा को दक्षिण मध्य मुंबई जिला के कार्य सम्राट शिवसेना के लोकप्रिय सांसद राहुल शेवाले ने उनका सम्मान किया । कोरोना संक्रमण कोविड 19 की महामारी के दौरान शालिनी शर्मा ने अपने दायित्व और जिम्मेदारी का पालन बड़ी बहादुरी और साहस के साथ कर के मुंबई पुलिस विभाग के लोगों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत कर दिया । उन्होंने अपने साहसिक कार्यों से मुंबई पुलिस का मान तो बढ़ाया ही इसके साथ मुंबई में एक महिला पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी लोकप्रियता भी हासिल किया । कोरोना के संकट काल में उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिन रात मेहनत किया ।

जरूरतमंद लोगों को राशन और खाने पीने की चीजें उपलब्ध कराया । पर प्रांतीय मजदूरों को उनके वतन वापसी के लिए उनका हर संभव सहयोग किया । उनकी इसी सामाजिक कार्यों के चलते चेंबूर के लगभग सभी राजनैतिक दलों के अलावा निब्बान शैक्षणिक व सामाजिक संस्था की अध्यक्षता  स्वानंदी जीवन तांबे समेत कई सामाजिक संगठनों के साथ स्थानिक मीडिया के लोग भी उनका सम्मान करने से नहीं चूके । इसी क्रम में वसंत पार्क चेंबूर पुलिस स्टेशन परिसर में मुंबई की चर्चित सामाजिक संस्था श्री राधे फाउंडेशन की तरफ से संस्था अध्यक्षा व पूर्व नगर सेविका  कामिनी राहुल शेवाले के संयोजन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कामिनी शेवाले ने शाल ओढ़ाकर और नव वारी साड़ी देकर तथा राहुल शेवाले ने गुलदस्ता व कोरोना रण रागिनी प्रमाण पत्र देकर  शालिनी शर्मा का सम्मान किया । कार्यक्रम में विभाग प्रमुख मंगेश सातमकर , विधान सभा संगठक निमिष भोसले , उप विभाग प्रमुख राजेंद्र पोल , के अलावा शिवसेना के कई पदाधिकारी उपस्थित थे । राहुल शेवाले ने कई आरोग्य सेविका , महिला पुलिस ,चिकित्सक , परिचारिकाओं और नवरात्रि के पहले दिन समाज सेविका  पदमा कपूर तथा दूसरे दिन आरोग्य सेविका  मंगला जगताप  को प्रमाण पत्र व पुष्पगुच्छ देकर फाउंडेशन की तरफ से राहुल शेवाले के हाथों उनका भी सम्मान किया गया । उल्लेखनीय बात यह है कि , शालिनी शर्मा गत 30 वर्षों से विभिन्न पुलिस स्टेशन में अपने कर्तव्य का पालन बेहद ईमानदारी से कर रहीं हैं । इससे मुंबई महानगर में इनकी छवि एक उत्कृष्ट महिला पुलिस अधिकारी की बन गई है । इंटरपोल और स्कॉटलैंड पुलिस यार्ड प्रशिक्षण लेने के लिए भी इनको सम्मानित किया गया है ।  शालिनी शर्मा की इसी लोकप्रियता के कारण गत दिनों इनको राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

फोटो कपिल देव खरवार

Post a Comment

Blogger