मुंबई कांग्रेस महिला अध्यक्षा डॉ अजंता यादव तथा प्रभाग विभाग क्रमांक 28 के कार्य सम्राट नगर सेवक राजपति ब यादव के संयोजन में कांदिवली पूर्व हनुमान नगर मनपा विद्यालय में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि, डॉ अजंता राजपति यादव ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए इस शिविर का आयोजन किया है । इस शिविर में जितने भी लोग इलाज के लिए आयेगे मैं उनका हर तरह की जांच करने की कोशिश करूंगा और उनकी तबियत के अनुसार उन्हें मुफ्त दवा दिया जाएगा । महा राष्ट्र की सरकार की योजना ,मेरा परिवार और मेरी जिम्मेदारी , के अनुसार इस शिविर का आयोजन किया गया है । जहां तक मेरी जानकारी में एक बात यह है कि , जब से डॉ अजंता यादव को मुंबई महिला कांग्रेस का अध्यक्षा बनाया गया है तभी से महिला कांग्रेस मुंबई में जान आ गई है। मुंबई में महिला कांग्रेस का संगठन काफी मजबूत हुआ है । यहां के कार्य सम्राट नगर सेवक राजपति यादव भी अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास करते हैं । इसलिए हर बार यहां की जनता इनको ही भारी मतों से चुनकर मनपा में भेजती है । मैं पतिपत्नी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे और मेरी पूरी डॉ टीम को सम्मानित किया है । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ब्रम्हानंद कचरू जी बोके के 76 वें सालगिरह पर डॉ अजंता यादव ने उन्हें केक खिलाया । श्रीबोके ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि , लाकडाउन के काल में हमको खाने का सामान हमारे घर तक पहुंचाने वाला नगर सेवक राजपति यादव और उनकी धर्मपत्नी डॉ अजंता यादव को हम कभी नहीं भूल सकेगें। शिविर 165 लोगों की जांचकर उन्हें जरूरत के अनुसार मुफ्त दवाई दी गई । राजपति यादव तथा डॉ अजंता यादव ने सामूहिक रूप से मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे को शाल और गुलदस्ता व कांग्रेस पट्टा देकर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर डॉ वाई ए सिद्दीकी , डॉ भानुप्रताप तिवारी , सिस्टर विद्या ओवाल , सोनम चोटाले , जाहिदा शेख , मोनिका लोखंडे , राजेश यादव
और संजय पवार पी सी सदस्य को भी सम्मानित किया गया। हनुमान नगर मनपा विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदकुमार सदे , वार्ड अध्यक्ष सुधीर गावड़े, स्लम सेल अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा , सुभाष गुप्ता , भोला यादव , राजेंद्र यादव , शिवकुमार गुप्ता ,पप्पू अरोरा , राजेश यादव , मीणा रॉय ,शबनम , ज्ञानभू षण त्रिपाठी , सुरेश यादव , वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश देवाडिगा आदि लोग उपस्थित थे । समापन पर श्रीमती डॉ अजंता यादव ने सामूहिक रूप से सभी का आभार जताया । शिविर में कोरोना , वीपी , सुगर का मुफ्त जांच किया गया ।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook