पुजारी ने साईं बाबा की मनमोहक भव्य प्रतिमा को पुष्पहार और नारियल चढ़ाकर वर्षा गायकवाड़ के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना किया । भोजपुरी अभिनेता / गायक धर्मेन्द्र खरवार ने , शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली , अपनी मधुर आवाज में गाकर वर्षा गायकवाड़ को कोरोना की बिमारी से तत्काल मुक्ति दिलाने के लिए साईं बाबा के चरणों में बिनती किया । इस मौके पर मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस ब्लॉक 155 को आर्डिनेटर लक्ष्मण कालखैर के अलावा डॉक्टर सेल के कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।
फोटो - कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook