Ads (728x90)


भिवंडी ।एम हुसेन।सैनिकों के गणवेश के लिए दिए जाने वाले 10 हजार रुपए को लेकर सांसद कपिल पाटील ने रक्षा सबंबधी स्थायी समिति की बैठक में आवाज उठाई है।गौरतलब है कि जी.एल.ओराम की अध्यक्षता में हुई स्थायी समिति की उक्त  बैठक में जनरल विपिन रावत,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी,सेवानिवृत्त लेफ्टीनेंट जनरल सांसद डी.पी.वत्स,हनुमंत बेनिवाल,देऊसिंह चौहान,कामाख्या प्रसाद,प्रेमचंद गुप्ता,संजय राऊत एवं राजीव सातव सहित लगभग 20 सदस्य  उपस्थित थे।स्थायी समिति की इस बैठक में सांसद कपिल पाटील ने कहा कि सैनिकों के गणवेश एवं अन्य वस्तुओं  के लिए 10 हजार रुपए दिया जाता है। उन्होंने स्थायी समिति से पूछा कि क्या सैनिकों को गणवेश के लिए दिए जाने वाले 10 हजार रुपए में उन्हें ठंडी के मौसम में भी उपयोग किए जाने वाले कपड़ों को शामिल किया गया है ,सांसद पाटील ने इसके अलावा सैनिकों की अन्य कई समस्याओं को भी  रखा।इस बैठक में बताया गया कि सेना ठंड सहित अन्य मौसमों के लिए आवश्यक कपड़े उपलब्ध करा रही है । 

Post a Comment

Blogger