कुशीनगर, ( यू पी ) तमकुही राज तहसील, ग्राम बिहार खुर्द बंगला समउर बाज़ार जनपद कुशीनगर जिले का सबसे चर्चित श्रीमती सीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के मालिक/ संचालक तथा खरवार धर्मशाला एवं हनुमान मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष डॉ पवन कुमार नंदलाल खरवार के सौजन्य से समउर गांव का मुख्य प्रवेश द्वार को नया रंग देकर उसका नुतनी करण कराया गया । इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती बबीता धर्मपत्नी सत्यानंद मिश्रा( छोटू बाबा ) पूर्व ग्राम प्रधान अनिरुद्ध कुशवाहा, पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल गुप्ता, को पुष्पहार देकर डॉ पवन कुमार खरवार ने त्रिमूर्ति का जोरदार तरीके से स्वागत किया । कार्यक्रम में मिथिलेश मद्देसिया, रामेश्वर भारती, युगेश भारती, मोहन भारती, अशोक भारती, पिंटू मिश्रा, श्रावण भारती, और खरवार धर्मशाला एवं हनुमान मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक राज़बल्लभ खरवार ( व्यास ) रामसेवक खरवार, समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल खरवार, महामंत्री शैलेन्द्र खरवार, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश खरवार, धीरेन्द्र खरवार, संतोष खरवार, संगठन मंत्री रिंकू खरवार, अभिषेक खरवार,प्रिंस खरवार , संचालक ओमप्रकाश खरवार, प्रचार मंत्री रामजी खरवार, मुकेश खरवार, के अलावा ग्रामसभा के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
बतादे कि, पूर्व ग्राम प्रधान अनिरुद्ध कुशवाहा ने 1998 के अपने कार्यकाल में गांव के इस मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया था । उसको रंग कर नया रूप देने के लिए ग्राम सभा और बाज़ार के तमाम लोगों ने डॉ पवन कुमार खरवार के इस सामाजिक काम के लिए उनकी सराहना करते हुए थकते नहीं है ।
प्रचारक, रामजी खरवार/ मुकेश खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook