Ads (728x90)

उत्तर प्रदेश की राजधानी मे सोमवार को किसान बिल के विरोध प्रदर्शन की मुद्रा मे सीडब्लूसी मेम्बर प्रमोद तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। किसान बिल को लेकर कांग्रेस के राजधानी लखनऊ मे सोमवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा पार्टी सीडब्लूसी मेम्बर व आउटरीच कमेटी के प्रदेश प्रभारी प्रमोद तिवारी के हाउसअरेस्ट की जानकारी होते ही यहा समर्थको व कार्यकर्ताओ को भी आक्रोशित देखा गया। दोपहर जैसे ही कार्यकर्ताओ को खबर मिली कि पुलिस व प्रशासन ने क्षेत्रीय विधायक मोना तथा कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी को किसान बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन मे शामिल होने को लेकर हाउसअरेस्ट कर लिया है, कार्यकर्ता विधायक मोना के नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर जुटे और इस कार्यवाही को अलोकतांत्रिक ठहराया। वही कार्यकर्ताओ ने कहा कि सरकार चाहे जितना अलोकतांत्रिक कदम उठाये कांग्रेस प्रमोद तिवारी तथा मोना की अगुवायी में किसान विरोध बिल के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगी। इस मौके पर भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्रा, ददन सिंह, संतोष द्विवेदी, अशोक सिंह बब्लू, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, पवन शुक्ला, इं0 सुनील पाण्डेय, छोटे लाल सरोज, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, रवीन्द्र मिश्रा, दयाराम वर्मा, पप्पू तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ल, हदय नारायण मिश्र, बृजेश द्विवेदी, श्रीकान्त मिश्र, मुरलीधर तिवारी, सिन्टू मिश्रा, रामूमिश्रा, त्र्रिभू तिवारी, सौरभ शास्त्री, पप्पू जायसवाल, राहुल सिंह आदि रहे।

Post a Comment

Blogger