Ads (728x90)


मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के निर्देश पर मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे के संयोजन में चेंबूर सुभाष नगर के राजीव गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ दिनेश हेगडे ने लोगों को कोरोना से बचने का उपाय सविस्तार पूर्वक बताया । कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मुंबई कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया इंचार्ज राम किशोर त्रिवेदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, डॉ दिनेश हेगडे ने गत 6 माह में लगभग 3 सौ कोरोना के मरीजों को नया जीवन दिया है । इन्होंने झोपड़पट्टियों में लगातार मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कर गरीब लोगों की सेवा करने का काम किया है । मुंबई कांग्रेस की तरफ से इनका अभिनंदन करते हुए इनसे एक अपील करना चाहता हूं कि मुंबई के गरीब लोगों के बीच जाकर उनका मुफ्त इलाज कर के इंदिरा जी की बात कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ को सही साबित करें ।मुंबई कांग्रेस कंधा से कंधा मिलाकर आपके साथ रहेगी ।अभिनेता और गायक कलाकार धर्मेन्द्र खरवार अपने कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं । मैं इनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूं ।  भोजपुरी अभिनेता / गायक धर्मेन्द्र खरवार ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत डॉन फिल्म का सुपर डूपर हिट गीत, खइके पान बनारस वाला की 92 वीं प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक किया कोरोना संक्रमण से बचने के लिए । डॉ दिनेश हेगडे ने राम किशोर त्रिवेदी और धर्मेन्द्र खरवार को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया । उन्होंने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ के कार्यकाल 1 वर्ष पूरा होने पर मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल की तरफ से बहुत बहुत बधाई दी । मुंबई कांग्रेस सचिव व पूर्व नगर सेवक किसन मिस्त्री ने राम किशोर त्रिवेदी और डॉ दिनेश हेगडे को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम में डॉ सुजाता हेगडे , डॉ कुमुद मोकल , डॉ विनोद बरई , डॉ संजय मोकल , डॉ मोहम्मद असलम , डॉ वाई ए सिद्दीकी ,  मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी ,  मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी, वरिष्ठ कांग्रेसी टी डी कुमार , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कोंग्रेस सचिव शंकर खडतरे , जिला उपाध्यक्ष रामलाल मिश्रा ,राजनाथ यादव , वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार , जीवन तांबे , राहुल तिवारी , के अलावा कांग्रेस और मीडिया जगत के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन कपिलदेव खरवार ने किया । फोटो : कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger