-
भिवंडी शहर महानगरपालिका क्षेत्र में जिलाधिकारी राजेेेश नार्वेकर के आदेशानुसार मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया द्वारा 12 जुलाई तक विशेेष लॉक डाउन लागू किया गया है ।परंतु इसके बावजूद शहर के नागरिकों की भारी भीड व वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की कमी होती दिखाई नहीं दे रही है ।जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने पांचों प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त को रास्ते पर उतरकर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया है।जिसकारण मनपा अधिकाऱियों ने शनिवार को धामणकर नाका ,शिवाजी चौक स्थित क्षेत्र में विशेष अभियान का आयोजन कर मोटरसाइकि पर डबल सीट के साथ प्रवास करने वाले तथा मुंह पर मास्क न लगाने वालों केे विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू किया उक्त कारवाई सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ,सुनिल भोईर ,बालाराम जाधव व शमीम अंंसारी , सोमनाथ सोष्टे के नेतृत्व में महानगरपालिका कर्मचारी पथक ने आयोजित कर लगभग 20 लोगों के विरुद्ध प्रत्येक से 500 रुपये दंड आकारणी करने की कार्रवाई की ।और जो दंड का भुगतान नहीं कर सकते उन्हें रुग्णवाहिका में बैठा कर भयभीत किया जाता था। आज तक इस प्रकार की कारवाई पुलिस द्वारा की जाती थी परंतु अब महानगरपालिका पथक द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई की गई है जो नागरिकों में नई कार्रवाई बाबत चर्चा का विषय बना हुआ है ।महानगरपालिका प्रशासन को नागरिकों की चिंता करना चाहिए बल्कि नागरिकों को सहकार्य करना अपेक्षित है ।इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी बदस्तूर जारी है तहेगी और आज की कार्रवाई से नागरिकों में जनजागृति व जवाबदारी निर्माण हो इस प्रकार की अपेक्षा सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने पत्रकारों को दी है
भिवंडी शहर महानगरपालिका क्षेत्र में जिलाधिकारी राजेेेश नार्वेकर के आदेशानुसार मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया द्वारा 12 जुलाई तक विशेेष लॉक डाउन लागू किया गया है ।परंतु इसके बावजूद शहर के नागरिकों की भारी भीड व वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की कमी होती दिखाई नहीं दे रही है ।जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने पांचों प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त को रास्ते पर उतरकर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया है।जिसकारण मनपा अधिकाऱियों ने शनिवार को धामणकर नाका ,शिवाजी चौक स्थित क्षेत्र में विशेष अभियान का आयोजन कर मोटरसाइकि पर डबल सीट के साथ प्रवास करने वाले तथा मुंह पर मास्क न लगाने वालों केे विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू किया उक्त कारवाई सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ,सुनिल भोईर ,बालाराम जाधव व शमीम अंंसारी , सोमनाथ सोष्टे के नेतृत्व में महानगरपालिका कर्मचारी पथक ने आयोजित कर लगभग 20 लोगों के विरुद्ध प्रत्येक से 500 रुपये दंड आकारणी करने की कार्रवाई की ।और जो दंड का भुगतान नहीं कर सकते उन्हें रुग्णवाहिका में बैठा कर भयभीत किया जाता था। आज तक इस प्रकार की कारवाई पुलिस द्वारा की जाती थी परंतु अब महानगरपालिका पथक द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई की गई है जो नागरिकों में नई कार्रवाई बाबत चर्चा का विषय बना हुआ है ।महानगरपालिका प्रशासन को नागरिकों की चिंता करना चाहिए बल्कि नागरिकों को सहकार्य करना अपेक्षित है ।इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी बदस्तूर जारी है तहेगी और आज की कार्रवाई से नागरिकों में जनजागृति व जवाबदारी निर्माण हो इस प्रकार की अपेक्षा सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने पत्रकारों को दी है
Post a Comment
Blogger Facebook