विश्व भर में कोरोना महामारी का तांडव मचा हुआ है जिसकारण नागरिकों द्वारा रक्तदान करने के लिए -टाल-मटोल किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप रक्त की आवश्यकता मरीजों को उपचार के लिए हो रही है। इसलिए शासन स्तर पर नागरिकों को रक्तदान करने के लिए आगे बढ़कर रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों केे प्राणों को बचाने के लिए आवाहन किया जा रहा है ।इसी क्रम में 1 जुलाई को
कृषी दिन के उपलक्ष्य में वारकरी संप्रदाय के लिए सोने का दिन के रूप में पहचाना जाने वाला आषाढी एकादशी के दिन शिवसेना भिवंडी तालुका संपर्क संघटक विष्णू चंदे के माध्यम से सामाजिक अंतर का विशेष ध्यान में रखते हुए भिवंडी तालुका के कांदली स्थित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
उक्त रक्तदान शिविर का शुभारंभ भिवंडी ग्रामीण विधानसभा के शांताराम मोरे द्वारा रक्तदान करके किया गया है। उक्त अवसर पर शिवसेना ठाणे जिला ग्रामीण प्रमुख प्रकाश पाटील ,जिला परिषद अध्यक्ष दिपाली पाटील ,जिला परिषद सभापती वैशाली विष्णू चंदे ,पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा ,तालुका प्रमुख विश्वास थले, मजूर फेडरेशन पूर्व अध्यक्ष पंडित पाटील ,सोन्या पाटील सहित असंख्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस शिविर में कल्याण के संकल्प रक्तपेढी की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की है। तथा रक्तदान शिविर में दोपहर 3 बजे तक लगभग 85 लोगों ने रक्तदान कर महत्वपूर्ण सेवाकार्य किया है।
कृषी दिन के उपलक्ष्य में वारकरी संप्रदाय के लिए सोने का दिन के रूप में पहचाना जाने वाला आषाढी एकादशी के दिन शिवसेना भिवंडी तालुका संपर्क संघटक विष्णू चंदे के माध्यम से सामाजिक अंतर का विशेष ध्यान में रखते हुए भिवंडी तालुका के कांदली स्थित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
उक्त रक्तदान शिविर का शुभारंभ भिवंडी ग्रामीण विधानसभा के शांताराम मोरे द्वारा रक्तदान करके किया गया है। उक्त अवसर पर शिवसेना ठाणे जिला ग्रामीण प्रमुख प्रकाश पाटील ,जिला परिषद अध्यक्ष दिपाली पाटील ,जिला परिषद सभापती वैशाली विष्णू चंदे ,पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा ,तालुका प्रमुख विश्वास थले, मजूर फेडरेशन पूर्व अध्यक्ष पंडित पाटील ,सोन्या पाटील सहित असंख्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस शिविर में कल्याण के संकल्प रक्तपेढी की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की है। तथा रक्तदान शिविर में दोपहर 3 बजे तक लगभग 85 लोगों ने रक्तदान कर महत्वपूर्ण सेवाकार्य किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook