ट्रान्सपोर्ट द्वारा माल लाने व लेजाने के लिये कंपनी ने विश्वास करते हुये दोनों चालकों को 10 लाख रुपये कीमत का कंटेनर उनके हवाले कर दिया था।परंतु इन दोनों ने आपसी सांठ गांठ करके कंटेनर का परस्पर धोखाधड़ी करते हुये भंगार में विक्री कर दिया है इस प्रकार की घटना प्रकाश में आई है ।उक्त कंटेनर के धोखाधड़ी प्रकरण में दोनों कंटेनर चालकों के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधीर भैरव सिंह व आलोक विनोदकुमार त्रिपाठी इस प्रकार दोनों चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। ट्रान्सपोर्ट कंपनी के मालिक फिरोज हवेवाला ने 10 लाख रुपये कीमत का भारत बेंझ कंपनी का 1214 x 20 फुट लंबा कंटेनर नं.MH-04-JK-6491 इस कंपनी के व्यवस्थापक संदीप बाला कालभोर(30 निवासी .सायन,मुंबई) ने सुधीर व आलोक पर विश्वास करते हुये इन्हें सौंपा था । परंतु इन दोनों ने आपसी सांठ गांठ करके 3 से 5 मई के दरम्यान कंटेनर का परस्पर धोखाधड़ी करते हुये उसे भंगार में विक्री कर दिया है। उक्त धोखाधड़ी घटना की विस्तृत जांच नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस हवालदार जयराम सातपुते कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook