Ads (728x90)

-
भिवंडी मे कोरोना वायरस के बढते संक्रमण  को ध्यान में रखते हुए मनपा आयुक्त डॉ पंकज आशिया द्वारा दिये गये आदेशानुसार शहर में मरीजों को लेजाने व लाने के लिए मुफ्त रूगणवाहिका की सुविधा उपलब्ध कराया गया है जिसके लिए मनपा प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। परंतु रूगणवाहिका चालक द्वारा प्रति मरीज से 8 से 10 हजार रुपया वसूल किया जा रहा है पैसे का भुगतान न करने पर यह लोग मरीज को नहीं ले जाते हैं ।वर्तमान समय में कोरोना की महामारी फैली हुई है और  आम जनता अनेक प्रकार से परेशान है इसके बावजूद रूगणवाहिका चालक द्वारा उक्त प्रकार का अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है जिसकारण मरीजों व उनके परिजनों में भय व्याप्त है ।इसलिए उनके विरुद्ध अवश्य रूप से  कार्रवाई होनी चाहिए तथा शहर में जितने भी कोविड अस्पताल हैं उनके बाहर ही रूगणवाहिका खडा रखा जाये, इसी प्रकार अस्पताल के बाहर  मनपा प्रशासन द्वारा बैनर लगाया जाये कि रूगणवाहिका सेवा मरीजों के लिए मनपा द्वारा मुफ्त है ,इसी प्रकार टोल नंबर भी बैनर पर लिख कर लगाया जाये, तथा बैनर पर यह भी लिखा जाये कि यदि रूगणवाहिका चालक ने मरीज को लेजाने के लिये पैसे की मांग किया तो नागरिकों द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल प्रभाव से  उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। अन्यथा मनसे के पास नागरिकों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई तो मनसे द्वारा रूगणवाहिका को तोडफोड किया जायेगा, वह चाहे किसी पार्टी व संस्था की ही क्यों न हो  ।उक्त  प्रकार की मांग मनसे के पूर्व शहर अध्यक्ष प्रदीप बोडके के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मनपा आयुक्त डॉ  पंकज आशिया से भेंटवार्ता कर ज्ञापन सौंप कर की है। इस अवसर पर रमेश नाईक पूर्व  विभाग अध्यक्ष ,अजय भानुशाली वाहतूक सेना उपाध्यक्ष, मनीश बंटी गिरी पूर्व शहर उपाध्यक्ष विद्यार्थी सेना ,आलम अंसारी पूर्व शहर अध्यक्ष वाहतूक सेना, मलंग मुल्ला शहर उपाध्यक्ष वाहतूक सेना उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger