Ads (728x90)

-
विधायक रईस शेख के अहतेसाब संस्था के सहयोग से वनरूपी क्लीनिक संस्था एवं मनपा द्वारा शहर के हॉटस्पॉट एरिया में घर-घर जाकर प्रथम चक्र में एक लाख लोगों का जांच किया जायेगा, जिसे 15 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा। कोविड मरीजों का एनटीजेन किट के द्वारा ऑनस्पॉट जांच करके 15 मिनट में रिपोर्ट दे दी जायेगी। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर तुरंत उनके  उपचार  की व्यवस्था की जायेगी। वनरूपी क्लीनिक की 10 लोगों की टीम पीपीई किट के साथ जांच करेगी।इसके लिये पोलियो कर्मचारियों,स्थानीय नगरसेवकों एवं नागरिकों का सहयोग भी लिया जायेगा। विधायक ने बताया कि इस दौरान कोविड एवं नॉन कोविड दोनों मरीजों की जांच करके उनका  निःशुल्क  उपचार  किया जायेगा। जिसका संपूर्ण खर्च अहतेसाब संस्था उठायेगी । 
भिवंडी के तत्कालीन  मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर द्वारा सरकार को झूठी जानकारी देकर गुमराह किया गया था जिसके कारण भिवंडी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है।लेकिन मुझे विश्वास है कि वनरूपी क्लीनिक,मनपा प्रशासन एवं राज्य सरकार के सहयोग से 15 दिन के अंदर निश्चित रूप से  विजय जरूर मिलेगी। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिये शहर के नागरिकों को अपनों के लिये शारीरिक अंतर  का पालन करना आवश्यक है।उक्त प्रकार का विश्वास  रईस  कासम शेख विधायक भिवंडी पूर्व विधानसभा ने  कोणार्क  आर्केड स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में  जताया है ।उक्त अवसर पर डाॅ राहुल घुले 1 रूपी क्लिनिक के निदेशक  ,डाॅ जयवंत धुले,डाॅ  बुशरा सैय्यद, अजय कुमार यादव,जलीस अहमद आज़मी,रियाज आज़मी,जुबेर शेख,जावेद शेख आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger