Ads (728x90)

 सोमवार को दोपहर के समय एक्टिवा की डिक्की में रखे 1 लाख रुपये अज्ञात चोर डिक्की से निकाल कर  फरार ।सूचना मिलते ही  निजामपुरा पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में बडी सक्रियता से  जुट गई है। पुलिस  द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  आमपाड़ा निवासी इरफ़ान अजीज अंसारी नामक युवक सोमवार की दोपहर  के समय  अशोकनगर स्थित आईडीबीआई बैंक से चेक द्वारा एक लाख रूपया निकालकर अपने चचेरे भाई मिस्टर के साथ केनरा बैंक आया और फिर वहां के एटीएम से भी 20 हजार रुपया  निकालकर जब घर पहुंचा  और  रूपया निकालने के लिए  डिक्की खोला तो देखा कि  रूपया  नदारद  है । उसे किसी अज्ञात चोर ने केनरा बैंक के पास खड़ी स्कूटर की डिक्की खोलकर निकाल कर फरार हो गया है । बाद में इरफ़ान द्वारा इस आशय की  शिकायत  निजामपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराने के बाद पुलिस ने बैंक सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों  को तलाश करना  शुरू कर दी है।

Post a Comment

Blogger