Ads (728x90)

 भिवंडी।एम हुसेन । निसर्ग चक्रवात को लेकर मंगलवार की रात में तेज हवा के साथ शुरू हुई रिमझिम बरसात  के दौरान सोनाले स्थित एक अत्याधुनिक  पावरलूम कारखाने में अचानक आग लग गई। काखाने में आग लगने का सही कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन तेज हवा के कारण बिजली के शार्ट सर्किट से कारखाने में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। कारखाने में आग लगने  की सूचना मिलते ही भिवंडी एवं कल्याण मनपा अग्निशमन दल की चार गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई थी। लेकिन तब तक दो महले के पूरे कारखाने को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके कारण कारखाने की मशीनरी एवं कच्चा माल सहित करोड़ों रूपये का माल जलकर ख़ाक हो गया है।
   सोनाले के श्री राज लक्ष्मी हाईटेक पार्क स्थित आहूजा सैन फैब प्रा.लि. नामक कपड़ा बनाने वाले अत्याधुनिक पावरलूम  कारखाने में मंगलवार की रात में अचानक आग लग गई थी। कारखाने में लगी आग इतनी भयंकर  थी कि देखते ही देखते कारखाने के दूसरे महले तक पहुंच गई थी। अग्निशमन की चार गाड़ियों के साथ अग्निश्मन दल ने अथक प्रयास करते हुए  सैकड़ों टैंकर पानी डालने के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए  परंतु तब तक पूरा कारखाना जलकर ख़ाक हो गया था ,किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है ।वहीं  आग लगने के 12 घंटे बाद भी कारखाने से धुंआ निकल रहा था। कारखाने से निकल रहे धुंआ के कारण अग्निशमन दल के जवानों को आग बुझाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।


Post a Comment

Blogger