Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन। इंडियन मेडिकल एसोशिएशन की भिवंडी शाखा द्वारा आईजीएम उपजिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के  उपचाार के लिये 3 ऑक्सीजन फ्लो मीटर उपहार स्वरूप दिया गया है।  जिसे एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ.उज्वला बरदापुरकर द्वारा मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को सौंपा गया है | उक्त अवसर पर  एसोसिएशन के उपाध्यक्ष  डॉ. मनोहर अरवारी, सचिव  डॉ. संजीवकुमार रत्नापुरकर, कोषाध्यक्ष  डॉ. अजयकुमार,डॉ.तुषार टावरे,डॉ.सलाम अंसारी,डॉ. विवेक जोशी,डॉ. खालिद अंसारी एवं डॉ.हमाद मोमिन  उपस्थित  थे ।
  डॉ. उज्वला बर्दापुरकर ने बताया कि आईएमए की भिवंडी शाखा द्वारा दिया गया ऑक्सीजन फ्लो मीटर ऑक्सीजन दिये जाने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन फ्लो कंट्रोल करने में निश्चित रूप से  काफी मददगार साबित होगा ।मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने इस सहयोग के लिये डॉ. उज्वला बर्दापुरकर,डॉ. मनोहर अरवारी , डॉ. संजीवकुमार रत्नापुरकर एवं डॉ. अजयकुमार और आईएमए भिवंडी शाखा की पूरी टीम की सराहना करते हुये अपेक्षा व्यक्त की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान एसोशिएशन इसी  प्रकार  से मनपा  का सहयोग करता रहेगा ।  
 बतादें कि आईएमए की भिवंडी शाखा द्वारा इससे पहले भी कोविड-19 के लिये बनाये गये आईजीएम उपजिला में कोरोना संक्रमित मरीजों का  उपचाार करने के दौरान चिकित्सकों एवं नर्सों आदि की सुरक्षा के लिये 100 सेफ्टी किट्स एवं दो इंट्यूबेशन चेंबर दिया गया  था। एसोशिएशन द्वारा इसी  प्रकार  से भिवंडी परिमंडल दो के पुलिस कर्मियों की कोरोना वायरस की सुरक्षा के लिये 200 पीएफएफ1 मास्क भी दिया गया था ।   

  

Post a Comment

Blogger