Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन। रोटरी क्लब ॲाफ भिवंडी रूरल द्वारा  ‘ स्मित वृध्दाश्रम ‘ काल्हेर  स्थित  विविध प्रकार के  फल, बिस्किट ,एवं  तूवर दाल रोटरीयन मनिष खंडागले,प्रेमनाथ नाईक, संस्थापक अध्यक्ष हरिश्चंद्र भोईर,प्रेसिडेंट प्रमोद म्हात्रे  तथा सेक्रटरी संदिप म्हात्रे  द्वारा वितरित किया गया है।   स्मित वृध्दाश्रम में  82  वृध्द  हैं जिसमें कुछ के शारीरिक सुस्वाथ्य उत्तम तथा कुछ विकलांग  हैं  पंरतु  वहां उनकी की जाने वाली देखभाल अतिशय उत्तम  है  संस्था की अध्यक्षा योजना घरत  इनके आरोग्य की  चिंता करती हैं।लाॅकडाउन  के समय उन्हें  बाहर से कोई सहायता न आने के कारण केवल एक टाईम खिचडी व एक टाईम  पका हुआ चावल का पानी पीकर उक्त सभी ने दिन व्यतीत किया है यह सुनकर बहुत दुख हुआ है, उक्त अवसर पर  बोलते हुए संस्थापक अध्यक्ष हरिश्चंद्र भोईर ने  कहा  कि यदि हमें परिस्थितियों की कल्पना  हुई होती तो तुम्हें प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था जरूर करते ।इस लाॅकडाउन में हमारे  रोटरी क्लब ने लगभग  45000  लोगों को खाद्य सामग्री  व  भोजन उपलब्ध कराया गया है भविष्य में भी आपको जो सहायता लगेगी हम करेंगे इस प्रकार का आश्वासन  दिया ।

उक्त  कार्यक्रम के अवसर पर पा. प्रेसिडेंट जगदिश म्हात्रे ,कोषाध्यक्ष  राजु बेलेकर, रो . पंकज तरे ,संजय गोणगे सर उपस्थित रहकर कहा कि भविष्य में भी  अपने  वृध्दाश्रम में  जीवनावश्यक वस्तुओं सहायता  करने के लिए आश्वासन दिया है।  संस्था अध्यक्षा योजना घरत  ने उक्त अवसर पर  बोलते हुए  कहा कि इस आपातकालीन  परिस्थितियों में केवल  हमें  रोटरी रूरल कीसहायता  मिली है , रोटरी रूरल हमें समय समय से सहायता कर रहे हैं,  हम रोटरी रूरल का ऋण कभी भूल नहीं सकते हैं।  आपकी सेवाभावी कार्यों की दिल से प्रशंसा  करते हैं तथा धन्यवाद व्यक्त करती हूँ।  रोटरी क्लब ॲाफ भिवंडी रूरल  हमारे  स्मित वृध्दाश्रम का बडा आधारस्तंभ  है इस प्रकार के शब्दों से अपनी
 भावनाओं को  व्यक्त किया ।

Post a Comment

Blogger