Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के रेछ गांव में राशन कार्ड धारकों के कोटेदार पर प्रति कार्ड धारक को दो किलो राशन कम देने की एसडीएम से की गई तो शिकायत करने वाले राशन कार्ड धारकों का नाम पात्रता सूची से ही हटाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकरी के अनुसार तहसील के रेछ गांव के 27 कार्ड धारकों ने हर राशन कार्ड धारको को हर माह दो किलो राशन कम देने की शिकायत एसडीएम से मई माह में की थी।एसडीएम के आदेश के बाद पूर्ति निरीक्षक लाल मणि प्रसाद जांच करने पहुंचे।ग्रामीणों के मुताबिक जांच में घटतौली की पुष्टि हुई।पूर्ति निरीक्षक के समक्ष 27 कार्ड धारकों ने बयान दर्ज कराए।कार्ड धारकों ने मौके पर साक्ष्य दिखाया।दोबारा अलग कांटे पर तौल हुई तो राशन कम निकला।पूर्ति निरीक्षक ने सभी कार्ड धारकों को अपने सामने पूरा राशन दिलाकर मामले को रफा दफा कर दिया। शिकायतकर्ता भी संतुष्ट हो गए।अब जब जून माह का राशन वितरण शुरू हुआ तो लोगों का पता चला कि राशन कार्ड ही निरस्त कर दिया गया।अब फिर मामला तूल पकड़ रहा है।कार्ड धारक किरण मीरा,देवपती,सुषमा व क्षमा देवी ने बताया कि राशन कार्ड निरस्त होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।निरस्त की जानकारी तब हुई जब राशन लेने उचित दर विक्रेता की दुकान पर पहुंचे।अब जून माह का राशन शिकायतकर्ताओं को नहीं मिल नहीं पाएगा।ग्रामीण बद्रीप्रसाद ने सीएम से ऑनलाइन व डीएम व एसडीएम से शिकायत की गई। पूर्ति निरीक्षक लालमणि प्रसाद ने राशन कार्ड कटने की पुष्टि करते हुए बताया कि गांव में
651 कार्ड धारक है।अब 624 कार्ड धारक बचे है।उनके मुताबिक उन लोगों का राशन कार्ड खाद्य आयुक्त के आदेश पर काटा गया जो गत पांच माह से राशन नहीं ले रहे हैं।एसडीएम बिपिन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है।राशन कार्ड कटने के कारण की जांच कराई जाएगी।


Post a Comment

Blogger