Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा पूर्व ढाई महीने से लाॅकडाउन लागू  किया गया है जिसकारण सभी उद्योग व व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद पड़े हैं और लोगों के पास रोजगार ही नहीं है  परिणाम स्वरुप  जनता के पास उतपन्न का साधन भी नही है।
  उक्त  समस्याओं का समाधान करने के लिए काॅ गोदावरी शामराव परूलेकर मार्क्सवादी विचार मंच द्वारा गत 27 मई  2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भिवंडी तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया  गया है ,इसी प्रकार  आज दिनांक 1 जून 2020 को  भिवंडी प्रांताधिकारी डॉ मोहन नलदकर के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है । उक्त ज्ञापन के माध्यम से लाॅकडाउन लागू किये जाने के कारण इस महामारी के  दौरान  बिजली बिल माफ करने की मांग की गई है। इसलिए महाराष्ट्र सरकार इस बाबत जल्द से जल्द निर्णय लेकर सभी सामान्य जनता का बिजली बिल माफ करके इनके सामने बने संकट से इन्हें  निजात  दिलाया जाये। उक्त अवसर पर अंजया बंडा, नसीम मंसूरी,शेख बिलाल अहमद आदि उपस्थित थे।   

Post a Comment

Blogger