शहर में आज 38 कोरोना संक्रमित मरीज मरीज पाये गये हैं जिसके कारण अब शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 470 तक पहुंच गई है ।इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में आज 14 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने से अब ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 246 तक पहुंच गई है जिसकारण भिवंडी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 716 तक पहुंच गई है । वहीं शहर में 21 व ग्रामीण क्षेत्र 4 इस प्रकार कुल 25 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
गौरतलब है कि आज शनिवार 13 जून को ,शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 38 मरीज पये गये हैं.जिसमें नदीनाका से 1 महिला 6 पुरुष, शांतिनगर 1 पुरुष, गैबीनगर 3 पुरुष, पदमानगर 9 पुरुष, कामतघर गांव 3 महिला व 3 पुरुष,भंडारी कंपाउड 1 महिला 3 पुरुष, संगमपाडा 1 पुरुष व 1 महिला, ईदगाह रोड से 1महिला व 2 पुरुष, मिल्तत नगर 1 महिला व 2 पुरुष का समावेश है। आज शहर से 8 महिला व 30 पुरुष कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुये हैं। जिसके कारण शहर में कुल मरीजों की संख्या 470 पहुंचगई है ,जिसमेंं 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।इसके साथ ही 231 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है तथा 180 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। वहीं पर रांजनोली नाका स्थित टाटा आमंत्रा में 468 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों सहित बाहर से शहर में प्रवेश करने वाले लोग भी शामिल हैं ।उक्त प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले द्वारा दी गई है । इसी प्रकार भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 246 तक पहुंच गई है ,आज शनिवार 13 जून को 14 संक्रमित मरीज पाये गये हैं , खारबांव क्षेत्र में आज 4 मरीज पाये गये हैं जिसमें काल्हेर गांव निवासी 70,61 वर्षीय पुरुष व कशेली गांव निवासी 66,33 वर्षीय पुरुष का समावेश है। इसी के साथ कोन क्षेत्र से 2 मरीज पाये गये है,जिसमें कोन गांव निवासी 28 वर्षीय पुरुष व सरवली गांव निवासी 42 वर्षीय महिला भी संक्रमण का शिकार हुई हैं। अनगांव परिसर में आज 4 मरीज पाये गये हैं जिसमें अनगांव निवासी 36 वर्षीय महिला, महापोली निवासी 35 वर्षीय पुरुष, शेलार गांव निवासी 60 वर्षीय महिला, परिवली निवासी 31 वर्षीय महिला का समावेश है । चिंबीपाडा के कुरंज पाडा निवासी 45 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित हुआ है। वहीं पर दाभाड परिसर से 3 मरीज पाये गये हैं। जिसमें खानिवली से 29 वर्षीय पुरुष, किरवली से 33 वर्षीय पुरुष व साईगांव निवासी 50 वर्षीय पुरुष का समावेश है। जिसके कारण अब ग्रामीण क्षेत्र में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 246 पर पहुंच चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र में मृतकों की संख्या 4 तक पहुंच गई है। 144 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है,तथा 98 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं, इसके साथ ही कल तक रांजनोली नाका स्थित आमंत्रा में 387 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 716 तक पहुंच गई है। जिसमें 278 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 25 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 375 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इसी प्रकार कल तक 873 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही शहर में 22 व ग्रामीण क्षेत्र में 92 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि आज शनिवार 13 जून को ,शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 38 मरीज पये गये हैं.जिसमें नदीनाका से 1 महिला 6 पुरुष, शांतिनगर 1 पुरुष, गैबीनगर 3 पुरुष, पदमानगर 9 पुरुष, कामतघर गांव 3 महिला व 3 पुरुष,भंडारी कंपाउड 1 महिला 3 पुरुष, संगमपाडा 1 पुरुष व 1 महिला, ईदगाह रोड से 1महिला व 2 पुरुष, मिल्तत नगर 1 महिला व 2 पुरुष का समावेश है। आज शहर से 8 महिला व 30 पुरुष कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुये हैं। जिसके कारण शहर में कुल मरीजों की संख्या 470 पहुंचगई है ,जिसमेंं 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।इसके साथ ही 231 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है तथा 180 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। वहीं पर रांजनोली नाका स्थित टाटा आमंत्रा में 468 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों सहित बाहर से शहर में प्रवेश करने वाले लोग भी शामिल हैं ।उक्त प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले द्वारा दी गई है । इसी प्रकार भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 246 तक पहुंच गई है ,आज शनिवार 13 जून को 14 संक्रमित मरीज पाये गये हैं , खारबांव क्षेत्र में आज 4 मरीज पाये गये हैं जिसमें काल्हेर गांव निवासी 70,61 वर्षीय पुरुष व कशेली गांव निवासी 66,33 वर्षीय पुरुष का समावेश है। इसी के साथ कोन क्षेत्र से 2 मरीज पाये गये है,जिसमें कोन गांव निवासी 28 वर्षीय पुरुष व सरवली गांव निवासी 42 वर्षीय महिला भी संक्रमण का शिकार हुई हैं। अनगांव परिसर में आज 4 मरीज पाये गये हैं जिसमें अनगांव निवासी 36 वर्षीय महिला, महापोली निवासी 35 वर्षीय पुरुष, शेलार गांव निवासी 60 वर्षीय महिला, परिवली निवासी 31 वर्षीय महिला का समावेश है । चिंबीपाडा के कुरंज पाडा निवासी 45 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित हुआ है। वहीं पर दाभाड परिसर से 3 मरीज पाये गये हैं। जिसमें खानिवली से 29 वर्षीय पुरुष, किरवली से 33 वर्षीय पुरुष व साईगांव निवासी 50 वर्षीय पुरुष का समावेश है। जिसके कारण अब ग्रामीण क्षेत्र में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 246 पर पहुंच चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र में मृतकों की संख्या 4 तक पहुंच गई है। 144 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है,तथा 98 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं, इसके साथ ही कल तक रांजनोली नाका स्थित आमंत्रा में 387 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 716 तक पहुंच गई है। जिसमें 278 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 25 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 375 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इसी प्रकार कल तक 873 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही शहर में 22 व ग्रामीण क्षेत्र में 92 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook