Ads (728x90)

अयोध्या: रविवार को अधिवक्ता समेत नौ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।कोतवाली नगर क्षेत्र के कोसलपुरी निवासी अधिवक्ता को झुनझुनवाला कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।इसके बाद जिलाधिकारी अनुज झा ने सोमवार को कचहरी को अस्थाई तौर पर सील रखने का आदेश जारी कर दिया है।इस दौरान कचहरी परिसर का सैनिटाइजेशन कराया गया। अधिवक्ता के आवास को जाने वाले रास्तों को भी सील कर दिया गया है।अधिवक्ता एक विधायक के निकट सहयोगी हैं।उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
अधिवक्ता के अलावा मसौधा के सरियावां,मवई,रुदौली के परसौली व बरांव,तारुन के भावापुर,हरिग्टनगंज के पंडित का पुरवा व पूराबाजार के नारायणपुर में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।अंबेडकरनगर जिले के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिग्टनगंज के पंडित का पुरवा के पांच वर्षीय बच्चे को भी संक्रमित पाया गया है।इससे पहले बच्चे के चाचा की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।माना जा रहा है कि चाचा के संपर्क में आने की वजह से बच्चा संक्रमित हो गया है। रविवार को तीन लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। इसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 67 हो गई है।जबकि कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 217 हो गया है।वहीं जिलाधिकारी ने 22 जून को कचहरी में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी।साथ ही अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अन्य वाहनों के संचालन पर भी रोक लगाई गई है।

Post a Comment

Blogger