Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)शासन के विशेष सचिव महेंद्र सिंह ने 19 जून को जारी आदेश में नायब तहसीलदार से लेकर राजस्व परिषद तक के सभी न्यायालयों समेत चकबंदी न्यायालयों में भी न्यायिक कार्य सुसंगत प्राविधानों के अंतर्गत 22 जून से शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया 22 जून से तहसील के सभी राजस्व न्यायालय समेत चकबंदी न्यायालय में मुकदमों की सुनवाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।कोविड19 के अंतर्गत सुसंगत प्राविधानों व गाइड लाइन व नियमों का पालन करते हुए सभी न्यायालय के कार्य दिवस तय किये गए हैं जिसके अनुसार एसडीएम कोर्ट पर सोमवार व बृहस्पतिवार को,तहसीलदार कोर्ट पर बुधवार व शुक्रवार को व तहसीलदार न्यायिक की कोर्ट पर मंगलवार व शनिवार को मुकदमों की सुनवाई की जाएगी।सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा।सभी कर्मचारियों,अधिवक्ताओं व वादकारियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

Post a Comment

Blogger