महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ भिवंडी द्वारा पत्रकारों को रैनकोट एवं जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया गया है । बतादें कि महाराष्ट्र के जिलों व महानगरों के साथ तालुका क्षेत्रों में पत्रकारों के हितों के लिये संघ की शाखाएं कार्यरत हैं । इसी प्रकार भिवंडी मनपा क्षेत्र के अध्यक्ष किशोर बलीराम पाटिल द्वारा महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के सदस्यों को बरसात से बचने के लिये रैनकोट व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है । ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोविड १९ से जूझ रहे देश में पत्रकार भी डाक्टरों , पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों आदि के साथ कोरोना योद्धा की तरह समाचार संकलन के लिये अपनी जान की परवाह न करते हुए अक्सर घर से बाहर ही रहते हैं । इन पत्रकारों की तरफ न तो शासन - प्रशासन ध्यान देता है न ही राजनीतिक पार्टियों के लोग ध्यान देते हैं इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुये संघ के भिवंडी अध्यक्ष किशोर बलीराम पाटिल समय समय संघ के पत्रकारों को आर्थिक व गृहोपयोगी सामग्री व खाद्य वितरण किया गया है । उक्त अवसर पर कैलाशनगर , वल पाडा स्थित दैनिक स्वराज्य तोरण के कार्यालय पर किशोर पाटिल के नेतृत्व में अशोक पाटिल , दिनकर गायकवाड़, आचार्य सूरजपाल यादव , नितिन पंडित , अरुण मिश्रा , जितेन्द्र तिवारी , लवलेश सुतार , अरविंद जैसवार , श्रीनिवास सिरमल्ले , ताज अंसारी , मेंहदी हसन मंसूरी , जगदीश पाताले , सी पी तिवारी , व्यंक्टेश रापेल्ली , नीलम तिवारी , शुभम झा , निलेश पाताले आदि पत्रकार उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्र संचालन आचार्य सूरजपाल यादव ने किया ।
महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों को रैनकोट व खाद्य सामग्री का वितरण ।
महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ भिवंडी द्वारा पत्रकारों को रैनकोट एवं जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया गया है । बतादें कि महाराष्ट्र के जिलों व महानगरों के साथ तालुका क्षेत्रों में पत्रकारों के हितों के लिये संघ की शाखाएं कार्यरत हैं । इसी प्रकार भिवंडी मनपा क्षेत्र के अध्यक्ष किशोर बलीराम पाटिल द्वारा महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के सदस्यों को बरसात से बचने के लिये रैनकोट व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है । ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोविड १९ से जूझ रहे देश में पत्रकार भी डाक्टरों , पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों आदि के साथ कोरोना योद्धा की तरह समाचार संकलन के लिये अपनी जान की परवाह न करते हुए अक्सर घर से बाहर ही रहते हैं । इन पत्रकारों की तरफ न तो शासन - प्रशासन ध्यान देता है न ही राजनीतिक पार्टियों के लोग ध्यान देते हैं इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुये संघ के भिवंडी अध्यक्ष किशोर बलीराम पाटिल समय समय संघ के पत्रकारों को आर्थिक व गृहोपयोगी सामग्री व खाद्य वितरण किया गया है । उक्त अवसर पर कैलाशनगर , वल पाडा स्थित दैनिक स्वराज्य तोरण के कार्यालय पर किशोर पाटिल के नेतृत्व में अशोक पाटिल , दिनकर गायकवाड़, आचार्य सूरजपाल यादव , नितिन पंडित , अरुण मिश्रा , जितेन्द्र तिवारी , लवलेश सुतार , अरविंद जैसवार , श्रीनिवास सिरमल्ले , ताज अंसारी , मेंहदी हसन मंसूरी , जगदीश पाताले , सी पी तिवारी , व्यंक्टेश रापेल्ली , नीलम तिवारी , शुभम झा , निलेश पाताले आदि पत्रकार उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्र संचालन आचार्य सूरजपाल यादव ने किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook