Ads (728x90)

 भिवंडी।एम हुसेन। महाराष्ट्र बचाओ आंदोलन के तहत भिवंडी शहर जिला भाजपा द्वारा आज शुक्रवार को दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक राज्य सरकार के कामकाज का विरोध करने के लिये आंदोलन करेगी। जिसके लिये भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने शहर के नागरिकों से अपने घर के बाहर अथवा गैलरी में सामाजिक अंतर का पालन करते हुये मुंह में मास्क लगाकर एवं सिर में काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार के कामकाज का विरोध करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में राज्य सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है। राज्य सरकार को जगाने के लिये भाजपा द्वारा महाराष्ट्र बचाओ आंदोलन शुरू किया गया है। जिसके लिये सिर में काली पट्टी,काला रुमाल,काली ओढ़नी,काला फीता एवं काला कपड़ा में किसी भी एक के साथ राज्य सरकार के विरुद्ध हाथ में फलक लेकर विरोध करके आंदोलन करने की अपील की है ।   

Post a Comment

Blogger