Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)प्रतापगढ़ जिले के प्रवासी श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में सीएचसी रूदौली में सोमवार की देर शाम मौत हो गई।एसडीएम से परमिट मिलने के बाद साथी श्रमिक के शव लेकर गांव चले गए। स्थानीय प्रशासन ने प्रतापगढ़ प्रशासन को सूचना दे दी है।
जानकारी के अनुसार एक ऑटो पर छह प्रवासी श्रमिक मुंबई से वापस लौट रहे थे।रुदौली होते हुए जाते समय शहर में मोहल्ला अकबरगंज में लाल जी के घर के सामने लगे बिजली के खम्बे से मैजिक टकरा गई और मैजिक पर विजली का सीमेंट का खंबा टूट कर गिर गया।किसी तरह मैजिक को निकला गया।अमेठी जनपद के बाजार शुक्ल से होकर प्रताप गढ़ जा रहे मैजिक में सवार प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी एक श्रमिक की हालत बिगड़ने लगी तो चौकी प्रभारी नयागंज श्रमिक को लेकर सीएचसी पहुचे।सीएचसी पर तैनात डॉ0 मदन बरनवाल ने थर्मल स्क्रीनिंग में उसका तापमान 103 डिग्री पाया।चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया।लेकिन सीएचसी परिसर में ही उसकी मौत हो गयी।उसकी मौत के बाद सीएचसी को सैनिटाइज कर सीएचसी के मुख्य भवन को 24 घंटे के लिए बन्द कर दिया गया।जच्चा बच्चा प्रसव केंद्र में ताला लगा दिया गया।सीएचसी में देर रात हड़कंप मचा रहा।ऑटो चालक भी प्रतापगढ़ का निवासी बताया जा रहा है।सीएचसी अधीक्षक डॉ0 पीके गुप्ता ने बतया की श्रमिक का प्रारम्भिक लक्षण कोरोना संभवित होने की वजह से श्रमिक की जांच करने वाले  सीएचओ रवि नागर को क्वारंटीन करने के लिए कहा गया है।उन्होंने बताया कि इमरजेंसी चिकित्सक डॉ0 मदन बरनवाल ने हालात गंभीर देखते हुए  मेडिकल कालेज रेफर किया था सीएचसी के मुख्य भवन इमरजेंसी कक्ष जच्चा बच्चा प्रसव केंद्र को सेनिटाइज कर कर 24 घण्टे के लिए बन्द किया गया है।मंगलवार को सीएचसी मुख्य भवन बन्द रहा।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि शहर के अकबर गंज मोहल्ले को रात में ही सेनिटाइज कराया गया है।कोतवाल ने बताया कि चौकी प्रभारी रविश कुमार और आरक्षी चन्द्रेश कुमार को कोरेन्टीन रहने के लिए कहा गया है।सीओ निपुण अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी श्रमिक के कोरोना के लक्षण मालूम पड़ रहे थे।एसडीएम बिपिन सिंह ने बताया कि मामले से प्रतापगढ़ प्रशासन को अवगत करा दिया गया।जनपद प्रतापगत में उसका पोस्टमार्टम व कोरोना जांच का सैंपुल लिया जाएगा।जेई विकास पाल ने बताया कि रात में ही खम्बे को बदल कर विधुत आफूर्ति शरू कराई गई।पोल लगाने वाले 5 श्रमिको को होम कोरेतीन रहने के लिए कहा गया है।


Post a Comment

Blogger