भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों-दि बढती जा रही है , इसी प्रकार गुरुवार को शहर में 3 तथा ग्रामीण भाग में 9 इस प्रकार कुल 12 नये मरीज पाये गये हैं। इस प्रकार कुल भिवंडी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 185 तक पहुंच गई है।
ज्ञात हो कि भिवंडी शहर में 3 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं जिसमें दीवानशाह दर्गाह परिसर में रहने वाले 37 वर्षीय एक डॉक्टर का भी समावेश है। यह डॉक्टर ठाणे स्थित ज्युपिटर अस्पताल से यहां आये थे। दूसरा मरीज 47 वर्षीय कोंबड पाडा स्थित की महिला पुणे से आई थी ,तथा तीसरा मरी टेमघर पाईप लाईन परिसर की 45 वर्षीय महिला वसई से आई थी। शहर में यह तीनों नये मरीजों के पाये जाने के बाद शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 105 तक पहुंच गई है तथा आज तक 43 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गये हैं तथा 4 मरीजों की मृत्यु हो गई है और 58 मरीजों का उपचार शुरू है। .
इसी प्रकार ग्रामीण भाग में कोनगांव स्थित 29 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है तथा खारबांव स्थित 8 नये मरीज पाये गये हैं ।उक्त 8 मरीजों में एक 10 वर्षीय बच्चा सहित 4 पुरुष तथा
3 महिलाओं का समावेश है। उक्त 9 मरीजों के पाये जाने के बाद ग्रामीण भाग में कुल मरीजों की संख्या 80 तक पहुंच गई है । जिसमें 46 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गये हैं और 3 मरीजों की मृत्यु हो गई है तथा 31 मरीजों का उपचार शुरु है।
इस प्रकार भिवंडी शहर व ग्रामीण भाग में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 185 तक पहुंच गई है जिसमें 89 मरीज ठीक हो गए हैं तथा 7 मरीजों की मृत्यु हो गई है और 89 मरीजों का उपचार शुरू है ।
ज्ञात हो कि भिवंडी शहर में 3 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं जिसमें दीवानशाह दर्गाह परिसर में रहने वाले 37 वर्षीय एक डॉक्टर का भी समावेश है। यह डॉक्टर ठाणे स्थित ज्युपिटर अस्पताल से यहां आये थे। दूसरा मरीज 47 वर्षीय कोंबड पाडा स्थित की महिला पुणे से आई थी ,तथा तीसरा मरी टेमघर पाईप लाईन परिसर की 45 वर्षीय महिला वसई से आई थी। शहर में यह तीनों नये मरीजों के पाये जाने के बाद शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 105 तक पहुंच गई है तथा आज तक 43 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गये हैं तथा 4 मरीजों की मृत्यु हो गई है और 58 मरीजों का उपचार शुरू है। .
इसी प्रकार ग्रामीण भाग में कोनगांव स्थित 29 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है तथा खारबांव स्थित 8 नये मरीज पाये गये हैं ।उक्त 8 मरीजों में एक 10 वर्षीय बच्चा सहित 4 पुरुष तथा
3 महिलाओं का समावेश है। उक्त 9 मरीजों के पाये जाने के बाद ग्रामीण भाग में कुल मरीजों की संख्या 80 तक पहुंच गई है । जिसमें 46 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गये हैं और 3 मरीजों की मृत्यु हो गई है तथा 31 मरीजों का उपचार शुरु है।
इस प्रकार भिवंडी शहर व ग्रामीण भाग में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 185 तक पहुंच गई है जिसमें 89 मरीज ठीक हो गए हैं तथा 7 मरीजों की मृत्यु हो गई है और 89 मरीजों का उपचार शुरू है ।
Post a Comment
Blogger Facebook