भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए जहां देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है वहीं भिवंडी में आग लगने का सत्र रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब है कि भिवंडी तालुका के वल ग्राम पंचायत सीमांतर्गत कैलास नगर स्थित ग्राम पंचायत प्रवेश द्वार के बगल में 12 भंगार गोदाम हैं जिसमें गुरुवार की मध्यरात के समय भीषण आग लग गई थी। उक्त भंगार गोदाम में लकडी व प्लास्टिक वस्तू तथा प्लाय भारी मात्रा में जमा रखा हुआ था। उक्त आगजनी में गोदाम में खड़े दो टेम्पो भी जलकर खाक हो गया है । यह आग कैसे लगी है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। परंतु मध्यरात के समय लगने वाली यह भीषण आग का ज्वाला देखते हुये नागरिकों में हड़कंप मचा हुआ था ।इसी दरम्यान नागरिकों ने अग्निशमन दल को इस घटना की जानकारी दी ,सूचना मिलते ह तुरंत एक से डेढ घंटे देरी से अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचे परंतु जब तक आग ने रौद्ररूप धारण कर लिया था इस प्रकार का आरोप स्थानिक नागरिकों ने लगाया है ।संयोगवश इस दरम्यान लॉकडाउन के दौरान उक्त भंगार गोदाम मालिक व मजदूर गावंं गये हुये हैं जिसकारण कोई जनहानि नहीं हुई है परंतु भारी आर्थिक नुकसान हुआ है ।परंतु आग पर नियंत्रण मिलने के लिए अग्निशमनल को अथक परिश्रम करना पडा परिणाामस्वरूप गुरुवार की दोपहर के बाद उक्त आग को बुझाने मे अग्निशमन दल को सफलता मिली है ।
Post a Comment
Blogger Facebook