Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)न्यूज 9 टीवी नेटवर्क के संवाददाता के पिता के देहान्त पर पत्रकारों ने शोक जताया है।
न्यूज 9 टी वी नेटवर्क के संवाद दाता तौकीर सिद्दीकी के पिता डॉ0 मो0 उमर सिद्दीकी(डेंटिस्ट)आयु 75 वर्ष का सोमवार को ईद के दिन सुबह 7 बजे आकास्मिक निधन हो गया।लॉक डाउन के चलते घर के लोग घर पर ही नमाज़ पढ़ने की तैयारी कर रहे थे।अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया।दिन में 2 बजे उनकी मिट्टी ह0 शेख शफी रह0 के आस्ताने वाले कब्रस्तान में लॉक डाउन के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिन्ग से की गई।उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एड्वोकेट,अनिल कुमार मिश्रा,डॉ0 मो0 शब्बीर,राजेश मिश्रा,जगदम्बा श्रीवास्तव,रवि कुमार वैश्य,अजय गुप्ता,शाहिद सिद्दीक़ी,विनोद मिश्रा,नितेश सिंह,मुजतबा खान,राकेश श्रीवास्तव,विकास वीर यादव,डॉ0 मो0 मुस्लिम,मो0 आलम शेख,शिव शंकर वर्मा,सन्तराम यादव,राकेश यादव,प्रमोद कुमार शर्मा,अबूबकर खान,जितेंद्र यादव,रामराज,ताहिर रिज़वी,अम्बरीष यादव,क़ाज़ी इबाद शकेब,अलीम कशिश,अमरजीत सिंह,रियाज़ अन्सारी,अमरेश यादव,आलोक कुमार,सतीश यादव,रामजी गुप्ता,कार्तिक मौर्या आदि ने पत्रकार तौकीर सिद्दीकी के पिता के देहाँत पर गहरा दुःख प्रकट किया है।


Post a Comment

Blogger