Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)कोरोना वायरस से बचाव हेतु नगर पालिका परिषद रूदौली द्वारा नगर के नया गंज वार्ड को सिनेटाइज़ कराया गया।
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद रूदौली द्वारा नगर के नया गंज वार्ड अंतर्गत पूरे मलिक,गांधी नगर सहित नयागंज को सिनेटाइज़ कराया गया।नगर पालिका परिषद रूदौली के चेयरमैन जब्बार अली ने बताया कि नगर पालिका द्वारा लगातार नगर क्षेत्र में सफाई व सिनेटाइज़ का कार्य जारी है।इस अवसर पर नयागंज वार्ड के सभासद उमा शंकर कसौंधन मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger