भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी में कचरा चुनकर सपरिवार जीवन यापन करने वाली महिलाओं को समाजवादी पार्टी के विधायक रईस कासम शेख द्वारा खाद्य सामग्री वितरित किया गया है। मानसरोवर के रहने वाले समाजसेवक विनोद मिश्रा के प्रयास से विधायक रईस शेख द्वारा आदिवासी पाड़ा एवं श्रमिक नगर में 64 परिवारों को गेंहू,चावल,दाल एवं मीठातल वितरित किया गया है ।
फेनेपाड़ा के आदिवासी पाड़ा स्थित सुरेश पाटील की खाली पड़ी जमीन में पिछले लगभग 20 वर्षों से आंध्र प्रदेश की महिलायें रहती हैं। जो कचरा चुनकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन महिलाओं के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई थी। राशन कार्ड न होने के कारण उन्हें सरकारी राशन की दूकान से राशन भी नहीं मिलता था और मतदाता न होने के कारण उन्हें मनपा कम्युनिटी किचन से भोजन ही मिलता था ।लेकिन इसकी जानकारी समाजसेवक विनोद मिश्रा को होने पर उन्होंने पद्मानगर के मल्लेशम कोंडी द्वारा प्रतिदिन भोजन का पैकेट दिया जाने लगा । विनोद मिश्रा के प्रयास से विधायक रईस कासम शेख द्वारा गेंहू,चावल,दाल एवं तेल उपलब्ध कराया गया है, जिसे पं. देवशरण मिश्रा, विनोद मिश्रा,व्यंकटमल शामल,अभयकुमार पांडेय,नितिन अरकड़े,पिंटू शेलार,संजय म्हात्रे,कुमार एल्डी, शेखर जयंतीकर,श्रीकांत पेंडम एवं राहुल क्षीरसागर द्वारा आदिवासी पाड़ा झोपड़पट्टी में घर-घर जाकर राशन का वितरण किया गया है । कचरा चुनने वाली महिलाओं ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पहली बार उन्हें राशन मिला है ।उक्त महिलाओं ने विधायक रईस शेख के प्रति आभार व्यक्त किया है।
2 Attachments
Post a Comment
Blogger Facebook