भेलसर(अयोध्या)अन्य प्रदेशों से अपने अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मज़दूरों को रूदौली क्षेत्र में समाजसेवियों द्वारा खाद्य सामग्री वितरण करने का कार्य लगातार जारी है।
रूदौली क्षेत्र के समाजसेवियों ने ग्राम बसौढ़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अन्य प्रदेशों से अपने अपने घरों को वापस लौट रहे प्रवासी मज़दूरों को रोक कर उन्हें लैया चना,गुड़,बिस्कुट,फल व पानी आदि वितरण किया।इस अवसर पर चौधरी हिलाल,मो0 शारिक,मो0 तारिक़,मक्की अशरफ़,चौधरी मतीन अहमद,इज़हार अन्सारी,मो0 अलीम,शहीम अहमद,उबैद आदि लोग मौजूद रहे।
रूदौली क्षेत्र के समाजसेवियों ने ग्राम बसौढ़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अन्य प्रदेशों से अपने अपने घरों को वापस लौट रहे प्रवासी मज़दूरों को रोक कर उन्हें लैया चना,गुड़,बिस्कुट,फल व पानी आदि वितरण किया।इस अवसर पर चौधरी हिलाल,मो0 शारिक,मो0 तारिक़,मक्की अशरफ़,चौधरी मतीन अहमद,इज़हार अन्सारी,मो0 अलीम,शहीम अहमद,उबैद आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook