भेलसर(अयोध्या)मवई ब्लाक क्षेत्र के दो गांवो में एक ही दिन में तीन कोरोना मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है।बाराबंकी की सीमा पर बसा कुशहरी गांव का युवक अमरचंद पुत्र अहिबरन 36 वर्ष गुजरात के सूरत से 16 मई को आया था जिसे सीएचसी से चिकित्सक ने मसौधा भेज दिया था।तब से वह वही आइसोलेट है।वही भवानीपुर गांव की कमला यादव पत्नी दिनेश यादव 24 व उनका पुत्र तनसु 4 वर्ष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।जो गुजरात के सूरत से आई थी लेकिन सीएचसी पर होम क्वारन्टीन की मुहर लगवाने के बाद घर गई थी।यह गर्भवती भी है।बताते है कि पेट मे पीड़ा होने के चलते परिजन इन्हें महिला चिकित्सालय ले गए थे जहाँ जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।पेट मे पीड़ा कब हुई इसकी जानकारी नही मिल पाई है।वही इस संबंध में मवई सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ0 रविकांत वर्मा को अभी तक कोई जानकारी ही नही है।उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें कुछ पता नही चला है।उन्हें सीएमओ के आदेश का अभी इंतजार है।उधर खबर फैलते ही तहसील प्रशासन के लोग टीम के साथ दोनो गांव पहुचने की बात बता रहे है।फिलहाल अभी तक गांव में सील के लिए कोई पहुचा नही है।
Post a Comment
Blogger Facebook