भिवंडी।एम हुसेन। साईश्रद्धा डेवलपर ने क्वारंटीन में काम करने वाले मनपा कर्मचारियों की कोरोना वायरस के संक्रमण के सुरक्षा के लिये मनपा को 305 पीपीई किट दिया है। साईश्रद्धा डेवलपर के प्रवक्ता राजू खेतवानी की ओर से वैशाली कुंभार ने 305 पीपीई किट मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को सौंपा है। इस दौरान मनपा के नगर रचनाकार श्रीकांत देव,उपायुक्त मुख्यालय दीपक कुर्लेकर एवं मनपा के चिकित्साधिकारी डॉ. जयवंत धुले उपस्थित थे। पीपीई किट देते हुये वैशाली कुभार ने कहा कि क्वारंटीन केंद्र में काम करने वाले मनपा कर्मचारियों के लिये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये यह पीपीई किट काफी मददगार साबित होगी ।उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने पीपीई किट देने के लिये साईश्रद्धा डेवलपर के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
Attachments area
Attachments area
Post a Comment
Blogger Facebook