Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है जिस कारण सभी उद्योग धंधे पूर्ण रूप से बंद हो गए हैं ,इसी प्रकार होटल ,बिस्सी आदि भी बंद हो गए हैं जिससे मजदूरों व गरीबों को पेट भरने के लिए भी समस्या बनी हुई है जो चिंता का विषय बना हुआ है। उक्त समस्याओं  का समाधान करने के लिए वरिष्ठ  सपा नेता फरहान आज़मी  ने  गंभीरता से संज्ञान में लिया ।और इनके आदेशानुसार व भिवंडी सपा अध्यक्ष अरफात शेख की अध्यक्षता में भिवंडी शहर जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर शेख  द्वारा आजमीनगर दीवान शाह  स्थित 200 परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरित किया गया है। उक्त संदर्भ में मुनव्वर शेख ने बताया कि गरीबों, मजदूरों तथा बेसहारा लोगों की सहायता निस्वार्थ भाव से करना सपा की मुख्य धारा में शामिल इसी के उपलक्ष्य में  सपा द्वारा  इस प्रकार की सेवाएं निरंतर प्रदान की जा रही है जो भविष्य में भी जारी रहेगी।इस कार्य में आफताब शेख, अब्दुल्लाह अंसारी,  सोहराब अंसारी, आदि ने हरसंभव प्रयास किया है।


Post a Comment

Blogger