Ads (728x90)

मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव का मामला

जांच में जुटी पुलिस

भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल क्षेत्र के मवई थाना अंतर्गत हुनहुना गांव में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता शव मिला।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
वंही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव निवासी राम तीरथ रावत पुत्र राम सुमिरन रावत(40)का शव बुधवार की सुबह तड़के टीन सेड के नीचे फांसी के फंदे से लटकता मिला।बताया जाता है कि मृतक की दूसरी शादी 8 वर्ष पूर्व झारखंड से हुई थी जिससे एक पुत्र व दो पुत्री है।वही पहली पत्नी के दो पुत्र व दो पुत्री है।मृतक जयपुर राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करता था।लॉक डाउन होने के बाद 17 मई को अपने साढ़ू व साढ़ू की पत्नी के साथ हुनहुना गांव पहुचने के बाद सीएचसी मवई पहुचकर तीनों ने अपनी जांच करवाई थी।चिकित्सकों ने तीनों को होम कोरेंटिन कर दिया था।मंगलवार की शाम को मृतक की पत्नी व साढ़ू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।नौबत हाथापाई तक आ गई मृतक घरेलू कलह से परेशान रहता था।बुधवार की सुबह राम तीरथ का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताविक शव जमीन से कुछ ही दूरी पर लटक रहा था।वहीं ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है।प्रभारी निरीक्षक थाना मवई चंद्रभान यादव ने बताया कि मृतक के भाई आशाराम ने तहरीर दी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Blogger