भिवंडी ।एम हुसेन। तालुका के मौजे टेंभवली स्थित निवासी एक मंजिला कवेलू के घर में अचानक आग लग गई ,इस आगजनी में संपूर्ण घर जलकर खाक होने की घटना रविवार सायंकाल 4 बजे के समय घटित हुई है।उक्त आगजनी से पडोस के तीन घरों को भी नुकसान पहुंचा है ।संयोगवश आग लगने के समय घर में कोई नहीं था जिसकारण किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद श्रीपत मढवी घर मालिक का नाम है,इनका मंडप डेकोरेशन का व्यवसाय है जिसमें लगभग 30 मंडप कपडा साहित्य सहित, लाईटिंग साहित्य ,झुंबर,डेकोरेशन साहित्य,15 क्विंटल चावल,फर्निचर, कपडे ,बर्तन आदि इस प्रकार कुल १० लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया है ।प्रमोद मढवी सपरिवार दो महीने पहले नये घर में रहने के लिए चले गये हैं।और घर में विद्युत आपूर्ति खंडित कर दी गई है परंतु घर में आग लगी कैसे ? की आग लगाई गई है ? इस प्रकार का प्रश्न घर मालिक प्रमोद मढवी ने उपस्थित किया है और इस प्रकार की आशंका इन्होनें पुलिस के समक्ष व्यक्त की है। उक्त भीषण आगजनी में हुये नुकसान का पंचनामा जुनांदुखी तलाठी ने करके तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के समक्ष प्रस्तुत किया है। उक्त आगजनी की जानकारी भिवंडी अग्निशमन दल को मिलते ही तुरंत अग्ननिश्मन दल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और आग को नियंत्रित करने में सफल हुए परंतु अग्निशमन दल पंहुचान तक संपूर्ण घर आगजनी में जलकर खाक हो गया था ।
3 Attachments
3 Attachments
Post a Comment
Blogger Facebook