
चेंबूर परिसर के श्रमजीवी पत्रकारों की समस्याओं को देखते हुए मुंबई और महाराष्ट्र में विगत कई वर्षों से शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत संस्था श्रीखरका महावीर एजुकेशनल अंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा मुंबई युवा समाजसेवी देवेंद्र शुक्ला ने सभी पत्रकारों राशन उपलब्ध कराया । जिसका वितरण डॉ दिनेश हेगडे तथा वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव ने किया । बतादें कि ट्रस्ट ने लोकमान्य तिलक अस्पताल सायन को भारी मात्रा में डॉ नर्स लोगों की सुरक्षा के लिए मास्क और सेनेटियजार दिया है । खबर लिखे जाने तक ट्रस्ट ने घाटकोपर परिसर के 246 जरूरतमंद लोगों को भारी मात्रा में राशन दिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook