Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)लगातार तीसरे दिन तेज हवा और असमय बरसात होने से किसानो को नुकसान उठाना पड़ रहा है।गरुवार की सुबह तेज हवा बरसात और ओले से आम और मेंथा की की फसलों को भारी नुकसान पहुचा है।कई दिनों से तेज हवाओं के साथ तूफानी बरसात में ओले पड़े हैं।जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।अब आम की फसलें तबाह हो जाने की स्थिति में हैं।
बृहस्पतिवार को सुबह आसमान में काले बादलो के साथ तेज हवा और मूसलाधार बारिश के साथ ओले भी गिरे।तेज हवा के साथ ओले गिरने से आम की छोटी छोटी लगी फसल बागों में टूट कर गिरने लगी।भवानीपुर,तालगांव, मीरमऊ आदि क्षेत्र में ओले गिरने से मेंथा आयल की फसल खेत मे टूट गई।आम की फसल के मोहल्ला पूरे बेलदरान निवासी किसान अशोक चौहान,मानापुर किसान गंगा राम लोधी ने बताया आधी जैसी हवाओ के साथ ओले गिरने से आम की फसल में अब तक 25 प्रतिसत का नुकसान हुआ है।मेंथा के किसान ग्राम भवानी पुर निवासी राजेन्द्र पांडे ने बताया ओले से मेंथा के पौधे भारी संख्या में टूट गए है।जिससे नुकसान बढ़ गया है।रोज रोज बरसात व आंधी आने से गेहू की मढ़ाई न कर पाने से रह गए किसानों का भारी भारी नुकसान हो गया है।आंधी पानी से बिजली गुल हो गई।सुबह से गई बिजली दोपहर में बहाल हो सकी।



Post a Comment

Blogger