भिवंडी।एम हुसेन। लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद राज्य के सभी उद्योग धंदे व पावरलूम उद्योग बंद हो गए हैं, जिसकारण पर प्रांतीय मजदूरों पर पेट भरने के लिए भी समस्या बनी हुई है ।जिसकारण भिवंडी मुंबई - नाशिक महामार्ग पर मुंबई, ठाणे, कल्याण, भिवंडी स्थित मजदूर भारी संख्या में भूखे प्यासे पैदल ही अपने मूल गांव लगभग 1500 किलो मिटर दूरी की यात्रा पर निकल पड़े हैं ,जिसमें महिला,अंपग व्यक्ति,वृद्ध , पुरूष व महिला ,छोटे बच्चे आदि मजदूरों को पानी, अन्न उपलब्ध कराने के लिए एडवोकेट विशाल बालासाहेब निंबालकर ने सेवाभावी रूप से पूर्व 7 दिनों से उनके लिए निशुल्क बस सेवा सुविधा देकर,उनका कोरोना विषाणू जंतू का टेम्परेचर की जांच करना ,उन्हें मास्क,सेनिटाईजर,विटामिन सी टैब्लेट ,ग्लुकाॅनडी,बिस्कुट,नमकीन,केला,पानी,आदि प्रकार का पोषक
अन्न व फूड पैकेट सामग्री
मुबई-नाशिक हायवे पर वितरित कर रहे हैं। सभी मजदूरों की मेडिकल जांच करके उन्हें शासकीय बस व रेल्वे द्वारा सुरक्षित स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था कराने की विनंती की है।
Post a Comment
Blogger Facebook