भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी तालुका के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरनगर कुरुंद व समतानगर पडघा, आनंद नगर बोरिवली स्थित गरीब परिवारों को समता संघर्ष व पुरोगामी विचार मंच, समाज प्रबोधन केंद्र, संत रोहिदास मंच द्वारा संयुक्त रूप से जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया है।
उल्लेखनीय है कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य भर में लाॅकडाउन लागू किया गया है ।इस प्रकार की आपतकालीन परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए सभी उद्योगधंदे बंद करने का निर्णय लिया गया है जिसकारण समाज के गरीब, निर्वासित, दिहाडी मजदूर , बेघर हो गए परिवारों को समता संघर्ष व पुरोगामी विचार मंच,समाज प्रबोधन केंद्र, संत रोहिदास मंच द्वारा संयुक्त रूप से बुद्ध जयंती केउपलक्ष में जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण कर सामाजिक कर्तव्यों का पालन किया गया है। उक्त उपक्रम में शैलैश दोंदे,बंडु घोडे,गणेश सोष्टे, आविष्कार दोंदे, मिलिंद जाधव, मयुर सोष्टे, सूरज भालेराव, वैभव सोष्टे सहभागी थे ।इनके प्रति नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य भर में लाॅकडाउन लागू किया गया है ।इस प्रकार की आपतकालीन परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए सभी उद्योगधंदे बंद करने का निर्णय लिया गया है जिसकारण समाज के गरीब, निर्वासित, दिहाडी मजदूर , बेघर हो गए परिवारों को समता संघर्ष व पुरोगामी विचार मंच,समाज प्रबोधन केंद्र, संत रोहिदास मंच द्वारा संयुक्त रूप से बुद्ध जयंती केउपलक्ष में जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण कर सामाजिक कर्तव्यों का पालन किया गया है। उक्त उपक्रम में शैलैश दोंदे,बंडु घोडे,गणेश सोष्टे, आविष्कार दोंदे, मिलिंद जाधव, मयुर सोष्टे, सूरज भालेराव, वैभव सोष्टे सहभागी थे ।इनके प्रति नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook