Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के बाद अब बार एसोसिएशन रूदौली ने भी अपने सभी अधिवक्ताओ को 4000/- की आर्थिक सहायता दी।
करोना संक्रमण की महामारी के तहत देश में लाक डाउन चल रहा है।तहसील पूर्ण रूप से बन्द है किसी भी प्रकार का न्यायिक कार्य नहीं हो पा रहा है।अधिवक्ताओं की आय शून्य हो गई है जिससे अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है।तहसील के अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए बार एसोसिएशन रूदौली के अध्यक्ष कुलभूषण यादव द्वारा संज्ञान लेते हुए बार एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया कि बार एसोसिएशन रूदौली में पंजीकृत सभी अधिवक्ताओं को 4000/- की आर्थिक सहायता तत्काल दी जाए।सोमवार को बार सभागार में सभी अधिवक्ताओ को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उक्त धनराशि को अपने सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए नक़द प्रदान किया।बतादें कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा अधिवक्ताओं की सहायता के लिए अधिवक्ताओं की सूची मांगी गई थी किंतु कोई सहायता उपलब्ध नहीं हो सकी।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव के साथ महामंत्री कृष्ण मगन सिंह भी मौजूद रहे।बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं के हित मे किये गए इस कार्य की अफसर रज़ा रिज़वी,अब्दुल हई खान,प्रमोद द्वेदी,मो0 फहीम खान,गया शंकर कश्यप,गोरखनाथ तिवारी,देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,शकील अहमद,अजय यादव,साहेब सरन वर्मा,अली हैदर,राम भोला तिवारी,मो0 अहमद,वेद तिवारी,गोविन्द प्रताप सिंह,संतोष कुमार पांडेय,सालिकराम यादव,जगदीश प्रसाद गौतम,संतोष श्रीवास्तव,हरिशचंद्र,रमेश सिंह,बालेन्द्र सिंह,रमेश तिवारी,वक़ार आलम,रजनीश कश्यप आदि ने भूरि भूरि प्रशंसा की है।



Post a Comment

Blogger