Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)रविवार की शाम धूल भारी तेज आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।तेज आंधी से तहसील क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।उपखंड अधिकारी विद्युत राजेश सिंह ने बताया सोहावल से रुदौली आने वाली 33 केबी लाइन के ऊपर पेड़ गिर जाने से लाइन के कई खम्बे टूट गए है।फाल्ट का आकलन करने के लिए सभी अवर अभियंताओं से 33 हजार और 11 हजार की लाइन की पेट्रोलिंग करने के लिए कहा गया है।क्षतिग्रस्त लाइन ठीक करने के लिए कर्मचारियों को भेजा गया है।आंधी से आम किसानों को भारी क्षति हुई है।आम की बाग में आम के छोटे-छोटे फल टूट कर बिखर गए।कई मार्गों पर पेड़ की डालियां टूट कर गिरने आवागमन भी बाधित हो गया है।


Post a Comment

Blogger