भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के कूढा सादात गांव के विवेकानंद की केस हिस्ट्री की तलाश की जा रही है।ग्रामीणों के मुताबिक विवेकानंद व कुढा सादात गाव के लाल चन्द्र व खुर्दहा गाव के गिरधारी के साथ मुंबई से 9 मई को ट्रक से आया था।तेज बुखार होने पर आँसू मऊ गांव के चिकित्सक लाला राम से 10 मई को विवेकानंद सलाह लेने पहुचा।तबियत ठीक न होने पर विवेकानंद लाल चंद्र को लेकर 11 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली गया।चिकित्सक डॉक्टर मदन बरनवाल ने प्रारंभिक लक्षणों को देखकर कोविड 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा विवेकानद और लाल चंद्र को रिफर कर दिया।विवेकानंद की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव और लाल लालचन्द्र की निगेटिब आई है।विवेकानंद के पॉजिटिव आने के बाद ट्रक पर साथ आए हुए युवको की शिनाख्त करने में प्रशासन जुट गया है।नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय मोहन ने बताया कि विवेकानंद जिस ट्रक से आया था उस पर अन्य युवकों के बारे में कई माध्यमो से जानकारी एकत्र की जा रही है।उन्होंने कहा कि विवेकानंद के साथ लालचंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा में कोरेन्टीन कर जांच के लिए सेम्पल भेजा गया था।लाल चंद्र की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और जल्द की दूसरा सैंपल भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि गांव में विवेकानंद के साथ गाव में घूमने वाले साथी अरमान और मुंबई से विवेकानन्द के साथ आये तहसील के खुर्दहा गाव के गिरधारी को कोरेन्टीन सेंटर भेजा गया है।इनकी सेम्पल जाच के भेजा जा रहा है।
Post a Comment
Blogger Facebook