Ads (728x90)

 भिवंडी।एम ।भिवंडी-कल्याण बाईपास पर टाटा आमंत्रा स्थित सरकारी क्वारंटीन में काम करने वाले भिवंडी मनपा के सफाई कर्मचारी अपनी जान खतरे में डालकर काम कर रहे हैं। लेकिन मनपा द्वारा उनकी सुरक्षा के लिये किसी प्रकार की सुरक्षा सामग्री नहीं दी जा रही थी। मनपा द्वारा सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने के कारण मनपा कामगार कर्मचारी संघर्ष कृति समिति ने टाटा आमंत्रा स्थित सरकारी क्वारंटीन में काम करने वाले 40 सफाई कर्मचारियों को फेस मास्क सुरक्षा किट देकर उनसे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये स्वंय सावधान रहने का अनुरोध किया था ।
     भिवंडी मनपा कामगार कर्मचारी संघर्ष कृति समिति के पदाधिकारी महेंद्र कुंभारे ने बताया कि टाटा आमंत्रा की इमारत में सरकारी क्वारंटीन केंद्र बनाये जाने के बाद से ही मनपा के 42 सफाई कर्मचारी अपनी जान खतरे में डालकर काम कर रहे हैं। लेकिन मनपा प्रशासन द्वारा अपनी जान खतरे में डालकर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई थी। कामगार कर्मचारी संघर्ष कृति समिति द्वारा पत्र व्यवहार करने के कई सप्ताह बाद  केवल सात सुरक्षा किट ही उपलब्ध कराई गई थी। जबकि एक  शिफ्ट में ही 14 सफाई कर्मचारी काम करते हैं,कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये अन्य सफाई कर्मचारियों को कोई सुरक्षा समाग्री नहीं दी गई । उन्होंने बताया कि मनपा द्वारा जिन कर्मचारियों को सुरक्षा सामग्री दी गई थी उनसे कहा गया कि जो दिया गया है, उसे धोकर उसका पुनः प्रयोग करें।
  मनपा प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये कोई सामग्री न दिये जाने के कारण कमागार  संघर्ष कृति समिति के पदाधिकारियों ने टाटा आमंत्रा स्थित सरकारी क्वारंटीन में लगे सफाई कर्मचारियों से  भेंट  करके उन्हें फेस मास्क सुरक्षा किट दिया गया है ।महेंद्र कुंभारे ने बताया कि 40 सफाई कर्मचारियों को फेस मास्क सुरक्षा किट देते हुये समिति के पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सफाई कर्मचारियों को स्वंय सावधान रहने का अनुरोध किया है।
  कृति समिति के पदाधिकारी महेंद्र कुंभारे ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मनपा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये कई संस्थाओं द्वारा फेस मास्क सुरक्षा किट एवं मास्क आदि उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा मनपा द्वारा स्वंय एन-95 मास्क खरीदा गया है, वे सारे मास्क एवं सुरक्षा किट मनपा प्रशासन  ने क्या किया ? 
उक्त संदर्भ में  अशोक संखे, स्वास्थ्य अधिकारी,भिवंडी मनपा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी क्वारंटीन केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों की शिफ्ट बदलने के बाद नये कर्मचारियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराया गया है ।         


Post a Comment

Blogger