भिवंडी।एम हुसेन। लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद फंसे हुए तेलंगाना राज्य के प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिये भिवंडी शहर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं गरसेवक संतोष एम शेट्टी के मार्गर्शन में दक्षिण मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र वासम द्वारा तीन बसें भेजी गई हैं । भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रवासी मजदूरों को बचाने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये एक बस में केवल 25 मजदूरों को भेजा जा रहा है। तीन बसों से 75 मजदूरों को भेजा गया है अभी 2 बसें और बुक की गई हैं। 5 बसों से भेजने के बाद लगभग डेढ़ हजार मजदूरों को ट्रेन से भेजने की अनुमति मिलने वाली है ।
उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों के जाने के पहले डॉ. श्रीपाल जैन द्वारा उनकी चिकित्सा जांच कराई गई है। सभी मजदूरों को भोजन का पैकेट, पानी,मास्क,सेनेटाइजर एवं हाथ धोने के लिये साबुन दिया गया है। इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सभी मजदूरों को होमियोपैथिक की दवा भी दी गई। जिसे उन्हें 3 दिन खाना है। तेलंगाना के प्रवासी श्रमिकों को भेजने में पद्मशाली समाज के अध्यक्ष नरसय्या वेमुल,भूमेश कल्याड़प,बालकिशन कल्याड़प एवं मोहन कोंडा का विशेष सहयोग रहा है। प्रवासी मजदूरों को भेजने में सहयोग करने वाले पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे एवं मार्कंडेय स्पोर्ट्स क्लब के प्रति राजेंद्र वासम ने विशेष आभार व्यक्त किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook