Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है जिसकारण आम नागरिकों सहित मजदूरों के सामने भुखमरी का संकट बन गया था ।जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में  लेते हुए शहर में अनेक सामाजिक संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों ने आगे बढ़कर सेवाभावी रूप से निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।इसी क्रम में धोबीतालाब क्षेत्र स्थित पूर्व नगरसेवक हाजी नोमान तथा नगरसेविका उजमा हाशिम खान द्वारा संयुक्त रूप से लाॅकडाउन लागू किये जाने के बाद से ही निरंतर प्रतिदिन 1200 जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट व खाद्य  सामग्री वितरित किया जा रहा है। इसी प्रकार जब से माहे रमजान शुरू हुआ है उस समय से ही निरंतर प्रतिदिन भोजन पैकेट के साथ ही रोजा खोलने के लिये  इफतार किट का वितरण किया जा रहा है।इसी प्रकार अब तक 1800 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया है। उक्त अवसर पर  सामाजिक अंतर का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है तथा नियमों का पालन किया जाता है। उक्त जानकारी देते हुए आयोजक हाजी नोमान खान ने बताया कि जब तक लाॅकडाउन लागू रहेगा उस समय तक इसी प्रकार निरंतर हमारी सेवाएं जारी रहेंगी,बगैर किसी भेदभाव से जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है  ।




Post a Comment

Blogger