Ads (728x90)

खरवार कलाकार भाईयो ने सम उर बाजार कुशीनगर उत्तप्रदेश से कोरोना संक्रमण जागरूकता संदेश गीत देशवासियों को समर्पित किया है।वरिष्ठ गायक रजबल्लभ खरवार के निर्देश पर भोजपुरी अभिनेता/गायक धर्मेन्द्र खरवार ने स्वरचित गीत को अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत कर बार बार सुनने के लायक बना दिया है। वैसे भी भोजपुरी भाषा की मिठास का कोई जवाब नहीं । ढोलक रामनाथ खरवार आर्गन पिंटू खरवार गायक ओमप्रकाश खरवार,तेज प्रताप आर्य ने अपना पुरा सहयोग दिया। गायक रामरती मनन धुरी खरवार चौक की तरफ से जारी इस गीत को देश हित में जारी किया गया है ।इसका विडियो ग्राफी किया है मुकेश खरवार ने। अपने लाडले प्रधान मंत्री  नरेंद्रभाई मोदी का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए आप हमारे चैनल को लाइक करें और सब्सक्राइब भी करें ।  

Post a Comment

Blogger