भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी मनपा द्वारा कोरोना वायरस जैसे रोग की रोकथाम के लिए इस पर प्रतिबंधात्मक उपाययोजना की गई है ,जिसके अनुसार मनपा क्षेत्र के नागरिकों को स्वयं की आरोग्य स्थिति की जानकारी लेेेना जरूरी है इसलिए नागरिकों के आरोग्य की जांच के लिए
शहर में विविध पांच स्थानों पर बुखार जांच केंद्र शुरू कर दिया गया है। प्रभाग समिति क्रमांक एक में खाजा गरीब नवाज हॉल, चव्हाण कालोनी स्थित, प्रभाग समिति क्रमांक दो में सलाहुद्दीन अय्यूबी हायस्कूल शांतीनगर , प्रभाग समिति ३ में वरालदेवी माता मंगल भवन कामतघर , प्रभाग समिति ४ में परशुराम टावरे स्टेडियम धोबीतलाव, एवं प्रभाग समिति ५ में स्व.राजय्या गाजेंगी सभागृह कोंबडपाडा भिवंडी स्थित बुखार जांच केंद्र शुरू किया गया है। कोविड १९ जैसी प्राणघातक बीमारी के बाबत लक्षण है तो उक्त स्थान पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक समय में उपस्थित रहकर नागरिक तीन फुट के सुरक्षित अंतर रखते हुए संबंधित बीमारी बाबत प्रतिबंधात्मक उपाययोजना कराएं इस प्रकार का आवाहन मनपा आयुक्त डॉ.प्रविण आष्टीकर ने किया है।
शहर में विविध पांच स्थानों पर बुखार जांच केंद्र शुरू कर दिया गया है। प्रभाग समिति क्रमांक एक में खाजा गरीब नवाज हॉल, चव्हाण कालोनी स्थित, प्रभाग समिति क्रमांक दो में सलाहुद्दीन अय्यूबी हायस्कूल शांतीनगर , प्रभाग समिति ३ में वरालदेवी माता मंगल भवन कामतघर , प्रभाग समिति ४ में परशुराम टावरे स्टेडियम धोबीतलाव, एवं प्रभाग समिति ५ में स्व.राजय्या गाजेंगी सभागृह कोंबडपाडा भिवंडी स्थित बुखार जांच केंद्र शुरू किया गया है। कोविड १९ जैसी प्राणघातक बीमारी के बाबत लक्षण है तो उक्त स्थान पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक समय में उपस्थित रहकर नागरिक तीन फुट के सुरक्षित अंतर रखते हुए संबंधित बीमारी बाबत प्रतिबंधात्मक उपाययोजना कराएं इस प्रकार का आवाहन मनपा आयुक्त डॉ.प्रविण आष्टीकर ने किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook