भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन स्थित आर पी एफ थाना भिवंडी रोड द्वारा मजदूरों व जरुरतमंदों को भोजन वितरित किया गया । बतादें कि कोरोना वायरस ( कोविड-१९ ) से बचाव हेतु केंद्र सरकार द्वारा की गई लाकडाउन ( ताला बंदी ) की घोषणा के बाद से मजदूरों , कचरा बिनकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीबों पर रोजी रोटी की समस्या का संकट आ गया है । जिसको ध्यान में रखते हुये भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले गरीब परिवारों व मजदूरों को आर पी एफ थाना भिवंडी रोड निरीक्षक एच बी कुमार के मार्गदर्शन में हाथों में सेनेटाइजर लगाकर मानव दूरी बनाकर भोजन वितरण किया गया है । उक्त उपक्रम में थाना निरीक्षक एच बी कुमार के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक डी डी ठाकुर , आरक्षक एम डी भटकर , आरक्षक देवेन्द्र सिंह , आरक्षक गणेश नागमते आदि आर पी एफ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook