Ads (728x90)

 भिवंडी।एम हुसेन।भिवंडी के यंग खानदेश फाउंडेशन द्वारा कल्याण रोड  शास्त्रीनगर  क्षेत्र स्थित  प्रतिदिन 350 गरीब,  मजदूरों एवं जरूरतमंदोंं  को भोजन  का पैकेट दिया जा रहा है। कोरोना वायरस के बढते  संक्रमण को रोकने के लिये जहां साफ़-सफाई के साथ सबसे पहले सामाजिक अंतर का ध्यान दिया जाता है वहीं  मजदूरों  को  भोजन  का पैकेट देने से पहले वहां चॉक से गोला बना दिया जाता है।भोजन का पैकेट लेने के लिये लोग समय होते ही उस गोले में आकर बैठ जाते हैं।
  यंग खानदेश फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. मुसव्विर खान ने जानकारी देते हुए  बताया कि सरकार द्वारा लॉकडाउन करने की घोषणा करने के बाद से ही यहां के कारखाने आदि व्यवसाय  बंद हो गए हैं जिसकारण  मजदूरों,गरीब परिवारों एवं दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करने वालें  के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई थी। जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए  यंग खानदेश फाउंडेशन ने गरीब मजदूरों एवं जरूरत मंद लोगों के लिए खाना बनाकर उन्हें देने का काम शुरू कर दिया है।भोजन  बनाने के लिए यंग फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा साफ़-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है,इसके साथ ही भोजन वितरण में सामाजिक अंतर के साथ ही मजदूरों को  भोजन  दिया जा रहा है। जो पिछले 22 दिनों से मजदूरों एवं गरीब परिवारों को  भोजन  का पैकेट देने का काम निरंतर  चल रहा है। उन्होंने बताया कि कई गरीब परिवार ऐसे हैं जिन्हें  भोजन का पैकेट देने के बजाय उन्हें  राशन  की आवश्यकता  थी ,  फाउंडेशन द्वारा ऐसे 1000 परिवारों को एक महीने का राशन दिया गया है जो भविष्य में भी आवश्यकतानुसार जारी रहेगा   ।
         

Post a Comment

Blogger