हॉटस्पॉट क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को
काम के स्थान पर ही निवास व्यवस्था कराया जाये __सांसद कपिल पाटील
भिवंडी।एम हुसेन। `कोरोना' वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्र में जीवन को जोखिम में डाल कर अत्यावश्यक सेवा का कर्तव्य का पालन करने वाले कर्मचाऱियों के काम के स्थान के निकट ही तत्काल प्रभाव से निवास व्यवस्था कराया जाये ,इस प्रकार की मांग भाजपा के सांसद कपिल पाटील ने की है ।
भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में भिवंडी शहर, भिवंडी ग्रामीण, कल्याण पश्चिम, शहापूर, मुरबाड, बदलापूर एवं वाडा तालुका का समावेश है।उक्त भागों में विविध कोरोना के मरीज मिले है ,परंतु इसमें मुंबई, ठाणे अत्यावश्यक सेवा में कार्य करने वाले कर्मचाऱियों का समावेश है। हॉटस्पॉट क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचाऱियों का योगदान युद्ध में सीमा पर कार्य करने वाले जवानों के की तरह है। इस भाग में अपना कर्तव्य निभाते हुए , जवानों को पुनः घर आना पडता है, कोरोना वायरस से प्रभावित होने पर पूरे परिवार के जीवन को धोखा हो सकता है । राज्य सरकार ने हॉट स्पॉट क्षेत्र में कर्मचारियों के सेवा स्थान पर तत्काल प्रभाव से निवास व्यवस्था कराया। जिससे कोरोना का संसर्ग टालने के साथ ही कर्मचारी व उनके परिवार के आरोग्य को धोखा नहीं होगा इस प्रकार की मांग सांसद कपिल पाटील ने ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर को प्रेषित पत्र में किया है।
गौरतलब है कि भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में कुछ मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसकी सुरक्षा तथा उपचार सुविधा के लिए पुलिस, मनपा कर्मचारी, वैद्यकीय कर्मचारी एवं पत्रकार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।गत दिनों मुंबई-ठाणे के हॉटस्पॉट क्षेत्र में अत्यावश्यक सेवा में कर्तव्य का पालन करने वाले भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले कर्मचाऱियों को कोरोनाचा संसर्ग उजागर हुआ है , जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए सांसद कपिल पाटील ने पत्र द्वारा मांग की है।
काम के स्थान पर ही निवास व्यवस्था कराया जाये __सांसद कपिल पाटील
भिवंडी।एम हुसेन। `कोरोना' वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्र में जीवन को जोखिम में डाल कर अत्यावश्यक सेवा का कर्तव्य का पालन करने वाले कर्मचाऱियों के काम के स्थान के निकट ही तत्काल प्रभाव से निवास व्यवस्था कराया जाये ,इस प्रकार की मांग भाजपा के सांसद कपिल पाटील ने की है ।
भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में भिवंडी शहर, भिवंडी ग्रामीण, कल्याण पश्चिम, शहापूर, मुरबाड, बदलापूर एवं वाडा तालुका का समावेश है।उक्त भागों में विविध कोरोना के मरीज मिले है ,परंतु इसमें मुंबई, ठाणे अत्यावश्यक सेवा में कार्य करने वाले कर्मचाऱियों का समावेश है। हॉटस्पॉट क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचाऱियों का योगदान युद्ध में सीमा पर कार्य करने वाले जवानों के की तरह है। इस भाग में अपना कर्तव्य निभाते हुए , जवानों को पुनः घर आना पडता है, कोरोना वायरस से प्रभावित होने पर पूरे परिवार के जीवन को धोखा हो सकता है । राज्य सरकार ने हॉट स्पॉट क्षेत्र में कर्मचारियों के सेवा स्थान पर तत्काल प्रभाव से निवास व्यवस्था कराया। जिससे कोरोना का संसर्ग टालने के साथ ही कर्मचारी व उनके परिवार के आरोग्य को धोखा नहीं होगा इस प्रकार की मांग सांसद कपिल पाटील ने ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर को प्रेषित पत्र में किया है।
गौरतलब है कि भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में कुछ मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसकी सुरक्षा तथा उपचार सुविधा के लिए पुलिस, मनपा कर्मचारी, वैद्यकीय कर्मचारी एवं पत्रकार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।गत दिनों मुंबई-ठाणे के हॉटस्पॉट क्षेत्र में अत्यावश्यक सेवा में कर्तव्य का पालन करने वाले भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले कर्मचाऱियों को कोरोनाचा संसर्ग उजागर हुआ है , जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए सांसद कपिल पाटील ने पत्र द्वारा मांग की है।
Post a Comment
Blogger Facebook